Kangra News: नूरपुर के वार्ड-4 में हो रही मटमैले पेजयल की आपूर्ति
जसूर (कांगड़ा)। नूरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के मौसम में पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वार्ड-4 के निवासी रवि महाजन, रजनीश, सौरव समेत अन्य ने बताया कि नलों से मटमैला और रेत युक्त पानी आ रहा है, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शिबू को पानी का नमूना दिखाकर शिकायत दर्ज करवाई और चेतावनी दी कि स्थिति न सुधरी तो डायरिया, उल्टी और बुखार जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह ने माना कि बरसात में ऐसी समस्याएं आम हैं। उन्होंने बताया कि पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:51 IST
Kangra News: नूरपुर के वार्ड-4 में हो रही मटमैले पेजयल की आपूर्ति #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar