Roorkee News: शहर के तीन क्षेत्रों में टंकी से आ रहा गंदा पानी, 20 हजार की आबादी परेशान

रुड़की। शहर के तीन क्षेत्रों में चार दिनाें से गंदा पानी आ रहा है। लगातार चल रही बिजली की राेस्टिंग के चलते शाम की शिफ्ट में पानी भी सप्लाई नहीं हो रही है। इससे करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। वार्ड पार्षदाें ने शिकायत कर रोष जताया है। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि दो दिन गंदे पानी की समस्या थी, फिलहाल साफ पानी की सप्लाई हो रही है।वार्ड पार्षद चारू चंद्रस और नितिन त्यागी ने कि पिछले चार दिन से पश्चिमी अंबर तालाब, पुरानी तहसील और राजपुताना क्षेत्र में टंकियों से गंदा पानी आ रहा है। गंदे पानी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी हो रही है। लोग मजबूरी में पानी के लिए अन्य स्रोतों का सहारा लेने को मजबूर हैं। उन्हाेंने बताया कि बड़ी दिक्कत यह है कि रोजाना विद्युत रोस्टिंग हो रही है। जल संस्थान के टैंक पूरी तरह नहीं भर पा रहे हैं। जिससे तीन दिनों से शाम की शिफ्ट में पानी नहीं आ रहा है। पार्षदों ने जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विवेक रवि से मिलकर तत्काल कार्रवाई करते हुए साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा पार्षदाें ने टैंक की सफाई की भी मांग की है। अधिकारियाें ने सभी सस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।--------------तीन में से एक ट्यूबवेल से हो पा रही सप्लाईचारू चंद्र ने बताया कि पड़ाव में तीन ट्यूबेवल लगे हैं। इनमें से एक काफी पुराना है, जिसका संचालन बंद किया गया है। जबकि दूसरा ट्यूबवेल खराब है। फिलहाल मात्र एक ट्यूबवेल से सप्लाई की जा रही है। जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।-----------एक दिन गंदा पानी आने की शिकायत मिली थी, फिलहाल पानी साफ आ रहा है। एक गली में अभी समस्या बनी हुई है। जिसकी लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। बिजली रोस्टिंग के चलते भी सप्लाई प्रभावित हुई है। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।-- विवेक रवि, अपर सहायक अभियंता जल संस्थान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Roorkee News



Roorkee News: शहर के तीन क्षेत्रों में टंकी से आ रहा गंदा पानी, 20 हजार की आबादी परेशान #RoorkeeNews #SubahSamachar