Delhi News: दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में संस्था आस एन एसोसिएशन फॉर सोशल वेलफेयर की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम आस का प्रयास 2025-26 दिव्यांग, नेत्रहीन, मूक एवं बधिर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था, जिसने पूरे माहौल को उत्सवी बना दिया।कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। मुख्य अतिथि लख्मी चंद मकरानी और विशिष्ट अतिथियों संजय जैन, उपेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गोयल, दिलीप गर्ग, राजेश मल्होत्रा, ललिता गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन दीपिका बंसल और मौ. मुजतबा जैदी ने किया।विश्व गुरु भारत थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने नृत्य, गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध #DisabledChildrenMesmerizedWithTheirPerformances #SubahSamachar