Kangra News: दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे निशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण

कुल्लू। जिला कुल्लू के पात्र दिव्यांग बच्चों को अब जीवनयापन के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से 12 से 17 नवंबर तक जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।यह शिविर समग्र शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के प्रबंधन और कार्यान्वयन का जिम्मा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार इन शिविरों में समग्र शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग और एलिम्को की एक संयुक्त टीम मौजूद रहेगी, जिसमें चार सदस्य शामिल होंगे। यह टीम पहले बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष जांच करेगी और उसके बाद पात्र दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद, इन सभी बच्चों को समग्र शिक्षा की ओर से कृत्रिम अंग और उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। समन्वयक कुलदीप शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में केवल उन्हीं दिव्यांग बच्चों का निरीक्षण व स्वास्थ्य जांच की जाएगी, जिन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि शिविर में आते समय दिव्यांग बच्चे का आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी कार्ड), आवेदन पत्र, 22,500 रुपये प्रति माह से कम का आय प्रमाण-पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ अनिवार्य रूप से लाएं।किस खंड में कब और कहां लगेंगे शिविरगुणवत्ता एवं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डॉ. सुनील दत्त ने शिविरों की समयसारिणी जारी करते हुए बताया कि सभी शिविर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।12 नवंबर : शिक्षा खंड कुल्लू-एक (कार्यालय शमशी)13 नवंबर : शिक्षा खंड कुल्लू-दो व नग्गर (कार्यालय लोअर विंग ढालपुर)14 नवंबर : शिक्षा खंड कार्यालय सैंज15 नवंबर : शिक्षा खंड कार्यालय बंजार16 नवंबर : शिक्षा खंड कार्यालय आनी17 नवंबर : शिक्षा खंड कार्यालय निरमंड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे निशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण #KulluNews #TodayKulluNews #KulluManaliNews #SubahSamachar