मेले में दिव्यांगों को मिलें रोजगार के लिए स्टाल : हेमलता

मंडी। हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की अध्यक्ष हेमलता पठानिया ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि मेले में दिव्यांगजनों को पहले की तरह छोटे-छोटे प्लाट आवंटित किए जाएं जिससे वे भी रोजगार प्राप्त कर सकें। भूतनाथ मंदिर सराय में हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की बैठक में जिलेभर के दिव्यांगजनों ने भाग लिया। संस्था की जिलाध्यक्ष हेमलता पठानिया ने कहा कि पंचायतों की ग्राम सभाओं में दिव्यांगजनों को आईआरडीपी और बीपीएल की सूची में स्थान दिया जाए। हाल ही में दो दिव्यांगजनों को आईआरडीपी की सूची से बाहर किया गया है जबकि उनमें 90 प्रतिशत तक दिव्यांग्ता है। पंचायत प्रतिनिधि दिव्यांगजनों की अनदेखी कर रहे हैं। यह मामला पंडोह की सलोहा पंचायत का है। बैठक में दिव्यांगजनों ने अन्य समस्याओं को भी उठाया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेले में दिव्यांगों को मिलें रोजगार के लिए स्टाल : हेमलता #DisabledPeopleShouldGetEmploymentStallsInTheFair:Hemlata #SubahSamachar