Faridabad News: खेल परिसर की खस्ता हालत से निराशा

- खराब सुविधाओं के बावजूद खिलाड़ी कर रहे अच्छा प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में विभिन्न मैदानों, कमरों और शौचालयों की हालत बेहद जर्जर है। फुटबॉल मैदान की घास बहुत बड़ी हो गई है और मैदान के चारों ओर पानी भरा हुआ है।। इतनी बड़ी घास के बीच मैच खेल पाना खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल है। वॉलीबाल के लिए कोई कोर्ट मौजूद नहीं है।मैदान में ही सिर्फ नेट लगाकर मुकाबलों का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन की जगह पर बेहद गंदगी फैली नजर आ रही है। इसके अलावा खेल परिसर के शौचालय बेहद जर्जर पड़े हैं। बावजूद इसके जिले के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक में भारत की पदक की भावनाओं को बढ़ा रहे हैं।बारिश के दौरान पूरे खेल परिसर में पानी इस तरह भर जाता है कि एथलेटिक्स कोर्ट और लॉन टेनिस के मैदान तक पहुंचना तक दूभर हो जाता है। वहीं, जर्जर पड़े शौचालय में अमूमन कीड़े मकौड़े रहते हैं।जिला कार्यकारी खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि सभी चीजों पर कार्य किया जा रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल रहा है, सभी प्रशिक्षक अपने पद पर अच्छे से कार्य कर रहे हैं। खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नेशनल गेम्स में विभिन्न खेलों में जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने पदक जीता था। उन्होंने बताया कि भविष्य में ताइक्वांडो में विश्वजीत, सोनिया और शूटिंग में आदर्श और अमन जैसे खिलाड़ियों से ओलिंपिक में पदक की उम्मीद है।हाल ही में संपन्न हुए खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों के लिए सरकार कि ओर से महज 2 लाख रुपये का बजट आया था। वहीं, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था के लिए महज 100 रुपये प्रति खिलाड़ी प्राप्त हुए थे। इसके अलावा अन्य किसी बजट की जानकारी हमारे पास नहीं आई। बता दें कि माह की शुरुआत में शूटिंग और ताइक्वांडो के खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: खेल परिसर की खस्ता हालत से निराशा #DisappointmentWithTheDilapidatedConditionOfTheSportsComplex #SubahSamachar