Tehri News: गैर के आपदा पीड़ित काश्तकार को राहत का इंतजार

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक में गुसाईं पट्टी के ग्राम गैर निवासी काश्तकार सूरज सिंह आपदा राहत के इंतजार में है। 21 अगस्त की रात को उनका मकान पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई है। गांव में भाई के घर में शरण लिए ग्रामीण को चिंता है कि भाई के छानी से जल्द वापस लौटने के बाद सिंर ढकने की व्यवस्था कैसे होगी। गैर गांव से कलेक्ट्रेट पहुंचा आपदा प्रभावित सूरज सिंह ने बताया कि 21 अगस्त 2025 को तेज बारिश के कारण उनका दो कमरों का दो मंजिला मकान पूरी तरह से टूट गया था। पटवारी ने मौके पर आकर रिपोर्ट बनाई थी लेकिन अभी तक कुछ राहत नहीं मिल पाई है। आपदा पीड़ित ने बताया कि घर टूटने के बाद वह अपने पांच सदस्यों के परिवार के साथ भाई के मकान में रह रहा है। अब ठंड के मौसम में भाई का परिवार छानी से वापस गांव आने वाला है। जिससे उनका कमरा खाली करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति सिर ढकने के लिए छत की चिंता सता रही है। काश्तकार ने कहा कि वह बेटे के साथ खेतीबाड़ी कर गुजर-बसर करते है जिससे मकान की मरम्मत करने में सक्षम नहीं है। परेशान काश्तकार ने क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा और फौरी तौर तिरपाल, टैंट आदि राहत देने की गुहार लगाई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: गैर के आपदा पीड़ित काश्तकार को राहत का इंतजार #Disaster-affectedFarmersOfGairAwaitRelief #SubahSamachar