Tehri News: आपदा प्रभाविताें ने किया ब्योंटी नामे तोक में भवन निर्माण शुरू
भिलंगना ब्लॉक में जल्द अस्तित्व में आ जाएगा नया तिनगढ़2024 में आपदा से बेघर हो गए थे तिनगढ़ के ग्रामीणनई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक में आपदा प्रभावित तिनगढ़ के ग्रामीणों ने पहली किस्त मिलते ही ब्योंटी नामे तोक में भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहां तक सड़क पहुंचाने के बाद अब वहां बिजली और पानी की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा, तो अगले दो-तीन माह में नया तिनगढ़ अस्तित्व में आ जाएगा। भिलंगना ब्लॉक के तिनगढ़ गांव में 27 जुलाई 2024 को आपदा आने से लोगों के कई पुश्तैनी मकान मलबे में दब गए थे। हालांकि गांव में आपदा से कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन कई घर जमींदोज हो गए थे। गांव के ऊपर बने खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को एक महीने से भी अधिक समय तक नजदीक विनयखाल इंटर कॉलेज में बनाए राहत शिविर में रखा गया था। उसके बाद कई दिनों तक लोग किराये के मकानों में भी रहे, लेकिन गांव के लिए भविष्य में भी खतरे के संकेत देखते हुए गांव को सुरक्षित जगह पर बसाने का निर्णय लिया गया। लगातार प्रयास के बाद वहां से डेढ़-दो किमी दूर ब्योंटी नामे तोक में गांव बसाने का निर्णय लिया गया। कुछ समय पहले वहां तक सड़क पहुंचाने के बाद प्रभावितों के लिए सरकार की ओर से भवन निर्माण सहायता के रूप में स्वीकृत 4.50 लाख में से 2.25 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई। सरकारी मदद मिलने के बाद ग्रामीणों ने वहां भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जबकि कई लोगों ने मदद मिलने की प्रत्याशा में काम शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन ने 31 मार्च से पहले वहां बिजली और पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके साथ ही गांव के अंदर पैदल रास्ते बनाने, सोलर लाइट लगाने और गोशाला बनाने का कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सब कुछ इसी गति से चलता रहा तो अगले दो-तीन महीने में नया तिनगढ़ बसाने का कार्य पूरा हो जाएगा।तिनगढ़ के आपदा प्रभावित 72 परिवारों को स्वीकृत धनराशि 4.50 लाख रुपये का 50 प्रतिशत भुगतान दे दिया गया है। उसके बाद ग्रामीणों ने वहां पर मकान बनाने का काम शुरू कर दिया है। 31 मार्च से पहले वहां बिजली और पानी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है, कि आने वाले मानसून से पहले गांव के सभी कार्य कंपलीट हो जाएंगे। -मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:17 IST
Tehri News: आपदा प्रभाविताें ने किया ब्योंटी नामे तोक में भवन निर्माण शुरू #DisasterAffectedPeopleStartedBuildingConstructionInByontiNameTok #SubahSamachar