Mandi News: आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण

बरोट (मंडी)। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी की ओर से ग्राम पंचायत लपास और खलेहल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ वीरवार को हुआ। इसमें दोनों पंचायतों से करीब 30 स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ सदर उपमंडल के कानूनगो सरोजनी देवी ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आपदा प्रबंधन की दिशा में सशक्त बनाना और आपदा जोखिम को कम करना है। कार्यशाला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी की ओर से प्रशिक्षक अमरजीत सिंह ने स्वयंसेवियों को आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवियों को प्रथम उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों को आपदा के दौरान लोगों का रेस्क्यू, सर्च ऑपरेशन, फाॅरेस्ट फायर के बारे में भी जागरूक किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण #DisasterPreventionTrainingGiven #SubahSamachar