Varanasi News: वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर के खिलाफ होगी अनुशासनिक जांच; जानें मामला
वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह और डिप्टी जेलर मीना कनौजिया के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी, जिसके बाद उन्हें दंडित किया जाएगा। कारागार मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। जेल अधीक्षक के खिलाफ महिला डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसकी जांच में पुष्टि होने के बाद अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। शिकायत के बाद उमेश सिंह को विशेष ड्यूटी पर सोनभद्र जेल भेजा गया था। वर्तमान में मैनपुरी में तैनात वाराणसी जेल की पूर्व डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने बीते वर्ष जुलाई में शिकायत की थी कि जेल अधीक्षक उमेश सिंह महिला डिप्टी जेलरों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। उनका आचरण भी ठीक नहीं है। उनके द्वारा लैंगिक भेदभाव करने से महिलाकर्मी मानसिक रूप से पीड़ित हैं। वह जेल में अपने कपड़ों को अस्त-व्यस्त रखते हैं और उसकी अवस्था में महिलाकर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 23:43 IST
Varanasi News: वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर के खिलाफ होगी अनुशासनिक जांच; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiJail #DistrictJailVaranasi #DmSRajalingam #SubahSamachar