UP: शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाने में हो रहा भेदभाव, मंडलायुक्त को ज्ञापन साैंपकर की ये मांग

शिक्षक खंड विधान परिषद सदस्य डॉ. आकाश अग्रवाल ने शिक्षक मतदाता बनाने में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। सोमवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को उन्होंने ज्ञापन सौंपा। आगरा खंड शिक्षक सीट में 12 जिले शामिल हैं। एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल ने कहा कि 12 जिलों में प्रत्येक जिले में अलग-अलग नियम हैं। कहीं भी एकरूपता नहीं है। आगरा को छोड़कर अन्य जिलों में शिक्षण संस्था प्रमुख के प्रमाणपत्र के आधार पर मतदाताओं के पंजीकरण किए जा रहे हैं। जबकि आगरा में ऐसा नहीं हो रहा। यहां प्रक्रिया को जटिल बनाया जा रहा है। इससे हजारों शिक्षक मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगरा में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों के फाॅर्म निरस्त कर दिए गए। इस संबंध में शिकायत व सुनवाई के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं होता। उन्होंने कहा कि 12 जिलों का एक ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होने के कारण मतदाताओं की शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो पा रही। उन्होंने मंडलायुक्त से शिक्षक मतदाता बनाने के नियम में एकरूपता कायम करने का अनुरोध किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाने में हो रहा भेदभाव, मंडलायुक्त को ज्ञापन साैंपकर की ये मांग #CityStates #Agra #MlcElectionUp #SubahSamachar