Kullu News: जीबी पंथ संस्थान में वायु प्रदूषण नियंत्रण पर मंथन
इटली ओलंपिक में स्कीइंग में स्वर्ण पदक विजेता गिरीधर को किया सम्मानित संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान मौहल में मंगलवार को क्लीन एयर विंटर ड्राइव पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता की निगरानी, सामुदायिक सशक्तीकरण और प्रदूषण प्रबंधन में जन-भागीदारी को मजबूत करना था। कार्यशाला में पर्यावरण विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रभारी आरके सिंह ने किया। इसमें डॉ. सायंतन सरकार (आईआईटी मंडी) जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु परिवर्तन से अवगत करवाया। प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण अभियंता लव ठाकुर ने वायु गुणवत्ता और कचरा निपटान के मुद्दों पर प्रकाश डाला। वहीं, सुंदन महंत ने एरोसोल कणों के आकार के प्रभाव पर अपनी प्रस्तुति दी। संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. केसर चंद ने कहा कि कार्यशाला के दौरान इटली ओलंपिक में स्कीइंग में स्वर्ण पदक विजेता गिरीधर और उनके कोच प्रभु को सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 17:54 IST
Kullu News: जीबी पंथ संस्थान में वायु प्रदूषण नियंत्रण पर मंथन #DiscussionOnAirPollutionControlAtGBPanthInstitute #SubahSamachar