Chandigarh News: लेखन से पहले किए जाने वाले अभ्यास और पात्रों के चयन पर की चर्चा
चंडीगढ़। पीयू के पंजाबी अध्ययन स्कूल के साहित्य सभा की ओर से पंजाबी कथाकार जरनैल सिंह कनाडा के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को जरनैल सिंह की पंजाबी, विशेष रूप से प्रवासी पंजाबी कथा जगत में उनकी अनूठी पहचान के बारे में भी जानकारी दी। यह आयोजन लुधियाना पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष प्रो. सरबजीत सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि प्रवासी पंजाबी कहानी को पारंपरिक विषयों से निकालकर वैश्विक राजनीतिक चेतना से जोड़ा है। उनकी कहानियां प्रवास से जुड़े तनाव, संघर्ष और सांस्कृतिक समन्वय जैसे विषयों को मार्मिक रूप से प्रस्तुत करती हैं। जरनैल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन और साहित्यिक यात्रा से जुड़ी बातें साझा कीं। इस मौके पर प्रो. उमा सेठी, प्रो. अकविंदर कौर तनवी, डॉ. पवन, डॉ. सुखजीत कौर, रवि कुमार उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
Chandigarh News: लेखन से पहले किए जाने वाले अभ्यास और पात्रों के चयन पर की चर्चा #DiscussionOnExercisesToBeDoneBeforeWritingAndSelectionOfCharacters. #SubahSamachar