Noida News: जाम से निजात के उपायों पर चर्चा

जाम की समस्या से जूझ रहे सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन निवासी माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन के मेन गेट के पास जाम की समस्या के बारे में रविवार को फिर चर्चा हुई। टाउनशिप निवासी डॉ. पुनीत सेठी और एक्सिस हाउस के मैनेजमेंट की ओर से हुई चर्चा में जाम से निजात के उपाय खोजे गए हैं और आपसी सहमति से आगे की कार्ययोजना तय की गई। डॉ. पुनीत सेठी ने बताया कि एक्सिस हाउस मैनेजमेंट ने सहमति जताई है कि अब से उनकी बसें और कारें सड़क पर खड़ी नहीं होंगी। बसों को उनके परिसर के अंदर रखा जाएगा और शाम को जब जाम होगा तब कर्मचारी बसों में केवल अंदर से चढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इंटरनल रोड से स्टाफ की कुछ ही कारें निकलेंगी, अन्य गाड़ियां और बसें उनके मेन गेट से निकलेंगी। इस पर डॉ. पुनीत सेठी ने कहा कि सभी गाड़ियां मेन गेट से ही निकालें, लेकिन उन्होंने रैंप में ढलान की समस्या बताई। इसके अलावा टाउनशिप में प्रवेश करने वाले मेन चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगवाने पर भी चर्चा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जाम से निजात के उपायों पर चर्चा #DiscussionOnMeasuresToGetRidOfTrafficJams #SubahSamachar