Rishikesh News: बाल चिकित्सा स्पाइनल विकृति देखभाल पर हुई चर्चा

- एम्स में देशभर से जुटे आर्थो विशेषज्ञ चिकित्सकसंवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑर्थोपेडिक्स विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बाल चिकित्सा स्पाइनल विकृति देखभाल और इसके इलाज के बेहतर प्रबंधन पर चर्चा की गई। प्रो. राजबहादुर ने व्यापक स्पाइन देखभाल और अकादमिक उत्कृष्टता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन अस्थि रोग विभाग और एम्स ऋषिकेश को शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। एम्स ऋषिकेश को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेगा। संस्थान की निदेशक मीनू सिंह ने रोगी की देखभाल, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ऑर्थोपेडिक्स विभाग और स्पाइन सर्जरी विभाग की प्रशंसा की। ऑर्थोपेडिक विभाग के हेड प्रो. पंकज कंडवाल ने कहा कि शुरुआती स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी का एक तरफ से दूसरी तरफ असामान्य तौर से टेढ़ा हो जाना) से लेकर उच्च-ग्रेड डिस्प्लास्टिक स्पोंडिलोलिस्थीसिस तक जटिल और बाल चिकित्सा रीढ़ की समस्याओं के व्यवहारिक समाधानों के लिए देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का एम्स में एकत्र होना गौरव का विषय है। सम्मेलन को प्रो. वोंग ही किट एनयूएचएस सिंगापुर, डॉ. राजशेखरन गंगा अस्पताल कोयंबटूर, प्रो. एसके श्रीवास्तव (एएसएसआई अध्यक्ष) मुंबई आदि ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में सर्जिकल वीडियो सत्र, वाद-विवाद, ई पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर डाॅ. कौस्तुभ आहूजा, डॉ. भास्कर सरकार, डॉ. प्रियांक उनियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. हर्ष प्रियदर्शी, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. विक्रांत चौहान और डॉ. तेजस्वी अग्रवाल, डॉ. अभय नेने, डॉ. अमित झाला, डॉ. अप्पाजी कृष्णन, डॉ. नरेश कुमार, प्रो. कामरान फारूक आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: बाल चिकित्सा स्पाइनल विकृति देखभाल पर हुई चर्चा #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar