Sirohi News: अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सिरोही जिले में अतिवृष्टि के हालात को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर के सदस्य एवं जिला प्रभारी सचिव खजानसिंह ने की। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभारी सचिव ने कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना होगा। किसी भी आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू किए जाएं। उन्होंने प्रभावित जनता को समय पर सहायता उपलब्ध कराने, फसल नुकसान का सर्वेक्षण, बीमा दावे व मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित गति से पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही पशुओं की मृत्यु, चारे की व्यवस्था और पशु-चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रखने के आदेश प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहें। आमजन को सही और समयबद्ध जानकारी उपलब्ध करवाई जाए ताकि भ्रम की स्थिति न बने। कृषि विभाग को विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षा से प्रभावित किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रतानुसार संबल और सहायता दी जाए। यह भी पढ़ें-Rajasthan Politics:क्या मोहन भागवत खत्म करवाएंगे वसुंधरा का सियासी वनवास जानें क्या कह रहे सियासी दांव-पेंच पंचगौरव योजनाओं व आगामी अभियानों की समीक्षा बैठक में गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान और सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने और बारिश के मद्देनजर सक्रिय होकर लक्ष्यों को गति देने की हिदायत दी। जिले के पंचगौरव कार्यक्रम के तहत सिरोही की पहचान एक उत्पाद: मार्बल, एक उपज: सौंफ, एक वनस्पति प्रजाति: महुआ, एक पर्यटन स्थल: देलवाड़ा और एक खेल: तीरंदाजी को संरक्षित और प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। जिला कलेक्टर ने रखी समस्याएं बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने अधिकारियों को प्रभारी सचिव के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया। उन्होंने जिले की राज्यस्तरीय समस्याओं से भी प्रभारी सचिव को अवगत कराया। वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बैठक की पालना रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। यह भी पढ़ें-Women Safety Rajasthan:राजस्थान में महिला अपराध के आंकड़े चौंकाने वाले, 6 महीनों में 2966 दुष्कर्म मामले दर्ज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SubahSamachar