Second Booster Dose: कोरोना से खतरे को लेकर सावधान हुई सरकार, दूसरे बूस्टर डोज पर सरकारी पैनल में चर्चा शुरू
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के तेज प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए लगातार दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री अपने अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें भी कर रहे हैं। इस बैठक में कोरोना जांच, क्वारंटीन की सुविधा, टीकाकरण से लेकर अस्पतालों की व्यवस्था पर चर्चा की जा रही है। लेकिन इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा बूस्टर के दूसरे डोज को लेकर हो रही है। हालांकि, सरकार का यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला भी है क्योंकि अभी बूस्टर का पहला शॉटभी केवल 28 फीसदी आबादी को लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 07:51 IST
Second Booster Dose: कोरोना से खतरे को लेकर सावधान हुई सरकार, दूसरे बूस्टर डोज पर सरकारी पैनल में चर्चा शुरू #IndiaNews #National #SubahSamachar