UP: निकाह के बाद हिंदू लड़कियों के साथ क्या होता है...धर्मांतरण की घिनौनी हकीकत, सच्चाई खड़े कर देगी रौंगटे
आगरा में अवैध धर्मांतरण गिरोह के गंदे खेल की परतें दिन व दिन खुलती जा रही हैं। पुलिस ने दिल्ली के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के दो बेटों अब्दुल्ला, अब्दुल रहीम और रोहतक की दलित युवती से जबरन निकाह करने वाले जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने न जाने कितनी युवतियों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया। अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर ये गिरोह युवतियों को जाल में फंसाता कैसे है। आइये बताते हैं पूरी कहानी अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान का पूरा परिवार ही इस घिनौने खेल का हिस्सा है। अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी भी सामने आई थी। वह धर्मांतरण के लिए युवतियों को लेकर आने की बात कर रही थी। उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान के घर दोबारा दबिश दी थी मगर उसकी पत्नी नहीं मिली। वह लापता हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 12:48 IST
UP: निकाह के बाद हिंदू लड़कियों के साथ क्या होता है...धर्मांतरण की घिनौनी हकीकत, सच्चाई खड़े कर देगी रौंगटे #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraConversionCase #ConversionGang #UpConversionGang #AgraNews #MastermindAbdulRehman #NiaInvestigation #UpPolice #SubahSamachar