Disha Patani: बोल्ड पहनावे के कारण फिर ट्रोल्स के निशाने पर दिशा पाटनी, लोगों ने बताया दूसरी उर्फी
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के जरिए इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। उनके फोटोज हमेशा अलग होते हैं, जो फैंस को आकर्षित करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि वहज्यादा रिवीलिंग आउटफिट्स पहनती हैं। इस कड़ी में दिशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दिशा क्लीवेज-बैरिंग कॉर्सेट टॉप औरकार्गो पैंटमें दिखीं।लोगों को उनका आउटफिट समझ नहीं आया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 12:03 IST
Disha Patani: बोल्ड पहनावे के कारण फिर ट्रोल्स के निशाने पर दिशा पाटनी, लोगों ने बताया दूसरी उर्फी #Bollywood #National #DishaPatani #CargoPants #NetizensTrolled #SubahSamachar