ओपीडी में बंद डिस्पेंसरी, दवा के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे मरीज, मुरादाबाद जिला अस्पताल में ड्यूटी पर विवाद

मुरादाबाद के जिला अस्पताल की ओपीडी में डिस्पेंसरी बंद रहने से मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दवाई के लिए लाइन में खड़े लोगों को दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ। सुबह से ही ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीज जब दवाई लेने के लिए डिस्पेंसरी पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। दवा वितरण न होने से भीड़ बढ़ती चली गई। मरीजों ने बताया कि पर्चा बनवाने के बाद घंटों लाइन में खड़े रहकर भी दवाई नहीं मिल सकी। कई मरीज परेशान होकर लौट गए। इसी बीच नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी को लेकर अंदर विवाद हो गया। कर्मचारियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आवाजें बाहर तक सुनाई देने लगीं। अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया, लेकिन तब तक मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से मांग की कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ओपीडी में बंद डिस्पेंसरी, दवा के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे मरीज, मुरादाबाद जिला अस्पताल में ड्यूटी पर विवाद #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #DistrictHospitalDutyDispute #MoradabadProtest #MoradabadDistrictHospital #MoradabadGovernmentHealthServices #MoradabadAdministration #MoradabadDm #UpHealthServices #UpHealthNews #SubahSamachar