Ghazipur News: साले बहनोई में विवाद, बहन को पीटा तो चला दी गोली
मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में रविवार की देर रात बहन की पिटाई से आक्रोशित साले ने बहनोई की पिटाई कर दी। साथ ही जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। घटना में बहनोई बाल-बाल बच गया। वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। पीड़ित बहनोई की तहरीर पर पुलिस ने साला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।नरवर गांव निवासी अरविंद यादव ने अपनी पत्नी संजू को किसी बात को लेकर मारपीट दिया। संजू ने इसकी सूचना मोबाइल से मायके पक्ष के लोगों को दी। बहन की पिटाई की सूचना पर नरवर गांव पहुंचे संजू के भाई ने बहनोई से इस बाबत पूछताछ किया फिर दोनों में गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान संजू के भाई ने तमंचे से बहनोई परफायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। गोली चलने की घटना में अरविंद यादव बाल-बाल बच गया। मारपीट में घायल अरविंद यादव को ग्रामीणों की मदद से उपचार के मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।अरविंद यादव ने अपने साले चंद्रभान उर्फ दीपू यादव निवासी ग्राम भंवरी थाना जंगीपुर एवं एक अन्य अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायर करने एवं मारने पीटने की तहरीर दी। थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया की साले बहनोई के बीच मारपीट में बहनोई के चेहरे पर धारदार हथियार से चोट आई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:44 IST
Ghazipur News: साले बहनोई में विवाद, बहन को पीटा तो चला दी गोली #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #SubahSamachar