Agra: बाजरे की फसल काटने को लेकर दो बहनों में हुआ विवाद, एक ने खा लिया जहरीला पदार्थ; हालत गंभीर

आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पिन्नापुरा में बाजरा काटने पर दो सगी बहनों से विवाद हो गया। उनमें से एक ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस पर परिजन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया है। पिन्नापुरा फतेहाबाद निवासी रामो देवी और उसकी सगी बहन बुधवार की शाम बाजरा का खेत काट रही थी। तभी दोनों बहनों में विवाद हो गया। इसके बाद रामो देवी ने घर पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसका सीएससी पर इलाज चल रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद की अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप रावल से बात करने पर बताया कि महिला ने विषैला पदार्थ खाया है। महिला बात नहीं कर पा रही है। आगरा रेफर किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: बाजरे की फसल काटने को लेकर दो बहनों में हुआ विवाद, एक ने खा लिया जहरीला पदार्थ; हालत गंभीर #CityStates #Crime #Agra #AmarUjala #Fatehabad #AttemtedSucide #FatehabadIncident #PinnapuraVillageDispute #SistersFight #WomanConsumedPoison #AgraReferral #फतेहाबादघटना #SubahSamachar