Azamgarh : पेड़ की डाल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस एक्शन में
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बालमपट्टी गांव का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं। इसमें घायल होकर कई लोग जमीन पर गिरते दिख रहे हैं। उक्त वीडियो 21 दिसंबर की बताई जा रही है। यह विवाद पेड़ की डाल काटने को लेकर हुआ था। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बालमपट्टी गांव निवासी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। महिला का आरोप था कि 21 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे पड़ोसी गाली देते हुए उसके दरवाजे पर आए और हंगामा शुरु कर दिया। जब लक्ष्मी देवी और उनके बेटे रोशन राजभर ने इसका विरोध किया तो पड़ोसियों ने उनपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पेड़ की डाल काटने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:59 IST
Azamgarh : पेड़ की डाल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस एक्शन में #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhUpdate #AzamgarhNews #AzamgarhAdministration #AzamgarhPolice #UpNews #SubahSamachar