Gonda News: दो छात्रों में विवाद, चाकू से हमले में एक घायल
गोंडा। वजीरगंज के दयानंद आर्य वैदिक इंटर काॅलेज में कक्षा 11 में पढ़ रहे दो छात्रों के बीच बुधवार को मारपीट हो गई। इसके बाद चाकू के हमले में एक छात्र घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कौशल ने बताया कि मध्याह्न अवकाश में दोनों छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसमें आरोपी छात्र के छोटे चाकू से किए हमले में सहपाठी जख्मी हो गया है। प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराया गया। दोनों छात्रों को पुलिस थाने ले गई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि दो छात्रों के बीच विवाद की सूचना है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:22 IST
Gonda News: दो छात्रों में विवाद, चाकू से हमले में एक घायल #DisputeBetweenTwoStudents #OneInjuredInKnifeAttack #SubahSamachar