Nainital News: राह चलते टक्कर के कारण विवाद, एक पक्ष के दो लोगों के सिर फूटे

नैनीताल। मल्लीताल में राह चलते दो युवकों के बीच टक्कर के कारण हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दो लोगों के सिर फूट गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र निवासी एक युवक अपने साथी के साथ मोबाइल देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल के पास से पैदल जा रहा था। इस दौरान मल्लीताल निवासी एक युवक से उसकी टक्कर हो गई। मामूली सी टक्कर के बाद दोनों पक्षाें के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के दोनों युवकों के सिर फूट गए। राहगीरों के बीचबचाव के बाद दोनों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। डॉ. आरुषि गुप्ता ने बताया कि दोनों घायलों के सिर पर चोट थी। इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। इलाज के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गए। दूसरे पक्ष के युवक ने भी उसके चोटिल होने की बात कही। दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर पहले पक्ष के भुवन बुडलाकोटी और पंकज जबकि दूसरे पक्ष के आसिफ अली के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: राह चलते टक्कर के कारण विवाद, एक पक्ष के दो लोगों के सिर फूटे #DisputeDueToRoadAccident #TwoPeopleFromOneSideGotHeadInjuries #SubahSamachar