कर्नाटक में सीएम पद को लेकर जारी रार: सिद्धारमैया बोले- मैं अगला बजट पेश करुंगा, डीके ने गुटबाजी के किया इनकार

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह पद पर बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट भी पेश करेंगे। उनका यह बयान सत्ताधारी कांग्रेस में चल रहे जोरदार सत्ता संघर्ष के बीच आया है, जिसमें डीके शिवकुमार खेमे के नेता हाईकमान पर बदलाव के लिए दबाव बना रहा हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन एमएलसी शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी लीडरशिप पर दबाव डालने के लिए नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मांग 2023 में हुए पावर-शेयरिंग एग्रीमेंट पर आधारित है, जिसके तहत ढाई साल (20 नवंबर तक) सिद्धारमैया की जगह शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना था। यह समय सीमा आज खत्म हो रही है। जिसके बाद कर्नाटक कांग्रेस के अंदर नेतृत्व परिवर्तन की आवाजें उठने लगी हैं। भविष्य में बजट भी पेश करूंगा- सीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि क्या हाई कमांड ने इस पर बात की है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। पहले भी कुछ लोग इस पर चर्चा कर रहे थे, और अब वे शायद (दिल्ली) चले गए होंगे। आखिर में शिवकुमार और मुझे हाई कमान जो भी कहता है, उसे सुनना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले दो राज्य बजट पेश करेंगे इस पर सिद्धारमैया ने जवाब दिया, आप यह क्यों पूछ रहे हैं हां, मैं पेश करूंगा। मैं भविष्य में भी बजट पेश करूंगा 'नेतृत्व परिवर्तन का फैसला हाईकमान करेंगा' नेतृत्व परिवर्तन पर मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक रूप से बोलने से रोकने के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने कहा, पार्टी हाई कमांड जो भी फैसला करता है, उसे सभी को मानना होगा चाहे वह मंत्री हों या विधायक। मुझे और शिवकुमार को भी इसका पालन करना चाहिए। जब उनसे कहा गया कि शिवकुमार के भाई डी के सुरेश ने कहा था कि सिद्धारमैया कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटते हैं। इस पर सीएम ने कहा, हांवह सही हैं। मैं अपने बयान से कभी पीछे नहीं हटा। मैंने चुनाव से पहले की सभी पांच गारंटी पूरी कीं जिनका मैंने वादा किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह शिवकुमार को सत्ता सौंपने पर भी लागू होता है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया गया है। गुटबाजी करना मेरे खून में नहीं- डीके राज्य में सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर डीके शिवकुमार ने कहा, गुटबाजी करना मेरे खून में नहीं है। सभी 140 एमएलए मेरे एमएल हैं। मुख्यमंत्री ने तय किया कि वह सरकार, कैबिनेट में फेरबदल करेंगे। इसलिए वे सभी मंत्री बनने में दिलचस्पी रखते हैं। यह स्वाभाविक है कि वे दिल्ली जाकर नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा मैं क्या कह सकता हूं उन्हें पूरा अधिकार है। मैं किसी को नहीं ले गया। उनमें से कुछ लोग खरगे साहब से भी मिले। क्या गलत है यह उनकी जिदगी है। किसी ने उन्हें बुलाया नहीं है, वे अपनी मर्जी से जा रहे हैं और अपना चेहरा दिखा रहे हैं। वे अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते थे कि वे सबसे आगे हैं और काम कर सकते हैं और उन्हें जिम्मेदारी चाहिए। डीके शिवकुमार ने कहा, "सभी 140 एमएलए मंत्री, मंत्री बनने के लायक हैं। वे सब कुछ बन सकते हैं मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह 5 साल पूरे करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सब उनके साथ काम करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कर्नाटक में सीएम पद को लेकर जारी रार: सिद्धारमैया बोले- मैं अगला बजट पेश करुंगा, डीके ने गुटबाजी के किया इनकार #IndiaNews #National #KarnatakaGovernment #Siddaramaiah #DkShivkumar #SubahSamachar