Maharajganj News: बैनामा पर विवाद, तहसील गेट पर भिड़े दो भाई
निचलौल। थाना क्षेत्र के सिरौली निवासी एक युवक बुधवार को अपनी मां के हिस्से की भूमि को चोरी से बैनामा कराने तहसील पहुंचा था। इसकी भनक लगते ही छोटा भाई भी पत्नी के साथ आ पहुंचा। जहां दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला करने लगे। करीब आधे घंटे तक लोगों में हड़कंप मचा रहा।जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सिरौली निवासी जीउत यादव की दो पत्नियां हैं। जीउत की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। जीउत के दो बेटे राजेश यादव और रमेश यादव हैं। जो अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। जीउत की मौत के बाद पैतृक संपत्ति में चार हिस्सा लगाया गया। जहां जीउत की एक पत्नी दोनों बेटों से तंग आकर निचलौल शहर के कोहड़वल रोड़ निवासी एक शख्स के घर पर रहती है। जबकि दूसरी पत्नी छोटे बेटे रमेश के पास रह रही थी। कुछ दिनों से बड़े बेटे राजेश के पास आ गई थी। जिनके नाम से बरवागांव में 40 डिस्मिल भूमि है। उक्त भूमि को बड़े बेटे राजेश बैनामा कराने के लिए तहसील पहुंचा था। इसकी भनक लगते ही रमेश भी पत्नी के साथ आ पहुंचा। जहां पर दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। ईंट की वार से राजेश की पत्नी के सिर में चोट लग गई। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले में तहरीर मिली है। घायल महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।जेठानी पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करती रही देवरानीघटना से जुड़ी एक 55 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त वीडियो में देखा जा रहा है कि जहां दोनों सगे भाई राजेश और रमेश भूमि बैनामा को लेकर मारपीट कर रहे हैं। वहीं कुछ दूरी पर आक्रोशित देवरानी-जेठानी के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर रही है। कुछ देर बाद जेठानी का सिर फट जाता है। फिर खून निकलने के बाद मौके पर चीख पुकार मच जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:02 IST
Maharajganj News: बैनामा पर विवाद, तहसील गेट पर भिड़े दो भाई #MaharajganjNews #SubahSamachar