UP: विवाहिता के अंतिम संस्कार पर विवाद, इस बात को लेकर भिड़े मायके और ससुराल वाले...लाश छोड़कर भागे
आगरा के थाना ताजगंज स्थित महुआ खेड़ा में महिला की इलाज के दौरान नोएडा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को शव गांव पहुंचा तो मायके वाले भी पहुंच गए। तीन बच्चों के भरण- पोषण के लिए विवाद हो गया। मंगलवार को महिला का शव गांव बुढ़ाना के खेत में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाथरस के गांव नवलपुर महरारा निवासी अंकित यादव ने बताया कि 2017 में बहन प्रियंका की शादी महुआ खेड़ा निवासी देशराज के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। कुछ दिन पहले बहन की तबीयत खराब हो गई। पति देशराज ने इलाज के लिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई। सोमवार को शव दाह संस्कार के लिए गांव पहुंचा। अपने परिजन के साथ गांव पहुंच गए। उसने बताया कि बहन के बच्चों के लिए कुछ रुपये बच्चों के नाम जमा करने की मांग रखी। यह सुनकर ससुरालीजन भड़क गए और मारपीट कर दी। इसके बाद शव को लेकर चले गए। वह रातभर तलाश करते रहे। पुलिस को भी जानकारी दी। मंगलवार सुबह प्रियंका का शव बुढ़ाना गांव के पास मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। महिला की मृत्यु बीमारी से होना बताया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:18 IST
UP: विवाहिता के अंतिम संस्कार पर विवाद, इस बात को लेकर भिड़े मायके और ससुराल वाले...लाश छोड़कर भागे #CityStates #Agra #DeathOfMarriedWoman #MarriedWoman #Murder #DowryDeath #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #विवाहिताकीमौत #विवाहिता #हत्या #SubahSamachar