Agra: मंदिर और बगीची का ऐसा विवाद...माहाैर और यादवों भिड़ंत, थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट
आगरा के गोकुलपुरा स्थित गोकुलेश्वर महादेव मंदिर और बगीची में शुक्रवार को एक परिवार के आयोजन में माहाैर और यादव समाज के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद थाने पहुंचा। यहां थाने के बाहर मारपीट होने पर पुलिस ने दोनों पक्ष के 8 पुरुष और 4 महिलाओं का शांति भंग में चालान किया। बाद में सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अपनी ओर से केस दर्ज कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:01 IST
Agra: मंदिर और बगीची का ऐसा विवाद...माहाैर और यादवों भिड़ंत, थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar