Shahjahanpur News: गणेश मूर्ति स्थापित करने के स्थान पर विवाद, आमने-सामने आए दो पक्ष, पुलिस ने कराया शांत

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के स्थान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। चौक कोतवाली इलाके की कांशीराम कॉलोनी में ब्लॉक संख्या 29 के पास मैदान में गणेश मूर्ति की स्थापना की जा रही थी। एक पक्ष ने मैदान में मूर्ति स्थापना का विरोध करते हुए कहा कि पूर्व की भांति सड़क पर गणेश मूर्ति स्थापित की जाए। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दूसरे पक्ष का कहना था कि गणेश मूर्ति स्थापना मार्ग पर होने से दस दिन तक मार्ग बंद रहता है। इसी के चलते मैदान में ही मूर्ति स्थापना होगी। सूचना पर चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह भारी पुलिस बल के साथ आ गए। उन्होंने कहा कि रोड पर मूर्ति स्थापित किए जाने से मार्ग बंद करना उचित नहीं है। आवागमन में दिक्कत होगी। मैदान में ही स्थापना होना ठीक है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। साथ ही हिदायत दी कि यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर अश्वनी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: गणेश मूर्ति स्थापित करने के स्थान पर विवाद, आमने-सामने आए दो पक्ष, पुलिस ने कराया शांत #CityStates #Shahjahanpur #GaneshChaturthi2025 #GaneshIdol #Police #Dispute #SubahSamachar