Shahjahanpur News: गणेश मूर्ति स्थापित करने के स्थान पर विवाद, दो पक्ष आए आमने-सामने

पुलिस ने दोनों पक्षों को बवाल किए जाने की दशा में कार्रवाई की दी चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। बरेली मोड़ स्थित कांशीराम काॅलोनी में मंगलवार की सुबह धार्मिक आयोजन के स्थान को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। जहां एक पक्ष ने पूर्व की भांति सड़क पर ही गणेश मूर्ति स्थापना किए जाने के लिए कहा तो दूसरे पक्ष ने काॅलोनी के ब्लॉक संख्या 29 के पास स्थित मैदान पर मूर्ति स्थापित किए जाने की बात कही। पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामला शांत कराया। मैदान में ही धार्मिक कार्यक्रम करने की सहमति दी। किसी भी पक्ष की ओर से बवाल किए जाने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी। चौक कोतवाली इलाके की कांशीराम कॉलोनी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मूर्ति स्थापना को लेकर कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। मामले में एक पक्ष की ओर से सोमवार को चौक कोतवाली में तहरीर दी गई। मंगलवार दोपहर इंस्पेक्टर चौक कोतवाली अश्विनी कुमार मौके पर गए। पुलिस के सामने एक पक्ष ने मैदान पर गणेश मूर्ति स्थापना का विरोध करते हुए पूर्व की भांति सड़क पर स्थापना किए जाने की बात कही। दूसरे पक्ष का कहना था कि स्थापना मार्ग पर होने से दस दिन विसर्जन होने तक मार्ग बंद रहेगा। मैदान पर स्थापना होने से मार्ग भी बंद नहीं होगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में बहसबाजी होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह ने कहा कि मार्ग पर गणेश मूर्ति स्थापना होने से दस दिनों के लिए मार्ग बंद हो जाएगा। ऐसे में आवागमन में दिक्कत होगी। मैदान पर ही स्थापना उचित है। हिदायत दी कि यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले में उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: गणेश मूर्ति स्थापित करने के स्थान पर विवाद, दो पक्ष आए आमने-सामने #DisputeOverThePlaceOfInstallingGaneshIdol #TwoPartiesCameFaceToFace #SubahSamachar