पानी पर रार: हरियाणा को दिया 6,720 क्यूसेक पानी, पंजाब के जल मंत्री बोले-10300 क्यूसेक का झूठा दावा न करें
पंजाब-हरियाणा जल विवाद थम नहीं रहा है। पंजाब सरकार के जल स्रोत विभाग ने भाखड़ा मेन लाइन से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को छोड़े जा रहे पानी की मौजूदा स्थिति स्पष्ट की। हरियाणा को 6,720 क्यूसेक ही पानी मिल रहा। पंजाब को 9690 क्यूसेक पानी मिल रहा। पंजाब के जल स्रोत मंत्री वरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार आंकड़ा मेल लाइन से 10300 क्यूसेक पानी मिलने का झूठा दावा कर रही है और हरियाणा सरकार के इस झूठ में बीबीएमबी साथ दे रही है जबकि भाखड़ा मेल लाइन से इस समय कल 11, 700 क्यूसेक पानी ही छोड़ जा रहा है। गोयल ने बताया कि 9690 क्यूसेक में से पंजाब केवल 2025 क्यूसेक पानी ही इस्तेमाल कर रहा है और हरियाणा को 10300 नहीं 6720 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री और सीएम को अपनी जनता से झूठ नहीं बोलना चाहिए और मीडिया में गलत बयान नहीं देना चाहिए ताकि आगे चलकर वह अपने तय कोटे से अधिक पानी किसी बहाने से न मांग सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:48 IST
पानी पर रार: हरियाणा को दिया 6,720 क्यूसेक पानी, पंजाब के जल मंत्री बोले-10300 क्यूसेक का झूठा दावा न करें #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabHaryanaWaterDispute #HaryanaGovernment #PunjabGovernment #Bbmb #SubahSamachar