Noida News: प्लॉट के विवाद में भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा

दादरी। उर्मिला विहार कॉलोनी में प्लॉट की चार दीवारी तोड़ दी गई। प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने के दौरान दो भाइयों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चिटहेरा गांव में संदीप भाटी परिवार के साथ रहते हैं। उनका जारचा रोड स्थित उर्मिला विहार कॉलोनी में प्लॉट है। प्लॉट की करीब 5 फुट की चारदीवारी करा रखी है। जिसको ओमिंदर, महेंद्र, देशपाल आदि ने 16 नवंबर को तोड़ दिया। जब 21 नवंबर को सुबह के समय संदीप भाटी व उसका भाई योगेश प्लॉट पर निर्माण करा रहे थे तो ओमिंदर, महेंद्र, देशपाल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। लाठी-डंडों से दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। अस्पताल से उपचार कराने के बाद घायल संदीप भाटी ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 15:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dispute property



Noida News: प्लॉट के विवाद में भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा #DisputeProperty #SubahSamachar