Hisar News: आर्थिक तंगी से परेशान सैनिक की पत्नी ने लगाई फांसी
हिसार। सैनिक छावनी में रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता दुल्ही गोगोई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में मंगलवार को शव का पोस्टर्माटम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पति लुहित गोगोई के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी अनुुसार मूलरूप से असम की रहने वाली दुल्ही गोगाई अपने पति लुहित गोगोई के साथ सैनिक छावनी के अंदर रहती थी। लुहित गोगोई सेना में कार्यरत है। लुहित ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मैं ऑनलाइन गेम खेलता था। जिस कारण काफी कर्जा हो गया और घर में आर्थिक तंगी रहने लगी। इसी बात को लेकर पत्नी परेशान थी। एक जनवरी रात 12 बजे पत्नी ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
Hisar News: आर्थिक तंगी से परेशान सैनिक की पत्नी ने लगाई फांसी #Police #Sucide #Army #Wife #Men #SubahSamachar