Shahjahanpur News: आपदा पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये के बांटे चेक
वित्तमंत्री ने पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का निरीक्षण भी किया संवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आपदा पीड़ित परिवारों व मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि के चेक बांटे। गांव निजामपुर गौटिया निवासी 19 वर्षीय दीपक पुत्र श्यामलाल की आठ अगस्त को गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वित्तमंत्री ने उसकी माता कमलेश्वरी को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। इसी प्रकार ग्राम तिउलक निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र की 18 अगस्त को सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी राजरानी को चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के बाद वित्तमंत्री ने कलक्ट्रेट में नव-निर्मित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध पुस्तकों, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम एफआर अरविंद कुमार, एडीएम न्यायिक राशिद अली, एसडीएम सदर संजय कुमार पांडेय मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 17:29 IST
Shahjahanpur News: आपदा पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये के बांटे चेक #DistributedChequesOfRs4LakhEachToDisaster-affectedFamilies #SubahSamachar