सोशल मीडिया से सीधे जुड़ा जिला प्रशासन : डीसी
पलवल। जिले के नागरिक अब अपनी किसी भी समस्या या शिकायत को सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। शिकायतें [email protected] पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा एक्स पर भी @dcpwl व @DrHarishIAS टैग किया जा सकता है। साथ ही नागरिक दूरभाष नंबर 298160, 298051, 248901 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त डॉ. हरिश वशिष्ठ ने कहा कि प्रशासन अब जनता से सोशल मीडिया के जरिये सीधा जुड़ गया है। प्रशासन हर शिकायत का जल्द समाधान सुनिश्चित करेगा ताकि जनता को सुविधा और पारदर्शिता दोनों मिलें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:22 IST
सोशल मीडिया से सीधे जुड़ा जिला प्रशासन : डीसी #DistrictAdministrationDirectlyConnectedWithSocialMedia:DC #SubahSamachar