Muzaffarnagar: जिंदल पैनल के सदस्यों ने चुनाव में मारी बाजी, अनिल जिंदल अध्यक्ष और जितेंद्र कुमार बने महासचिव
मुजफ्फरनगर में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। त्रिकोणीय मुकाबले में अनिल जिंदल अध्यक्ष और जितेंद्र कुमार महासचिव चुने गए हैं। अध्यक्ष अनिल जिंदल के पैनल ने चुनाव में बाजी मारी। नतीजों के बाद अधिवक्ताओं ने देर रात तक जश्न मनाया शनिवार को फैंथम हॉल में मतगणना कराई गई। दिनभर चली मतगणना के बाद शाम के समय नतीजे घोषित किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि अनिल जिंदल ने 952 मत हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मुनेश चंद त्यागी को 475 और योगेंद्र कुमार शर्मा को 432 वोट मिले। महासचिव पद पर जितेंद्र कुमार ने 805 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि उनके सामने चुनाव लड़े ओंकार तोमर को 542 और संजीव कुमार प्रधान को 497 वोट ही हासिल हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संदीप कुमार पुंडीर ने (1036) मत लेकर जीत हासिल की,जबकि हकीम अली को (722) मत मिले। ये भी बन गए विजेता वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर विवेक त्यागी (909),वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर यशपाल सिंह बालियान (705) और देवेंद्र कुमार कैल (668) वोट लेकर दोनों विजयी रही। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए नीशूकांत शर्मा (638) और मनोज त्यागी (593) वोट लेकर दोनों पदों पर विजयी हुए। सह सचिव के तीन पदों के लिए ठाकुर कुलदीप कुमार (855), शिखा कौशिक (669) और तौसीन अहमद (663) वोट लेकर तीनों पदों पर विजयी हुए। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:IPL में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने सहारनपुर के मयंक, USA पहुंची मेरठ के गुड़ की मिठास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 20:48 IST
Muzaffarnagar: जिंदल पैनल के सदस्यों ने चुनाव में मारी बाजी, अनिल जिंदल अध्यक्ष और जितेंद्र कुमार बने महासचिव #CityStates #Muzaffarnagar #उत्तरप्रदेशसमाचार #यूपीन्यूज #सिटीन्यूज #मुजफ्फरनगरन्यूज #डिस्ट्रिक्टबारएसोसिएशनचुनाव #चुनावकेनतीजे #SubahSamachar