Mandi News: मंडी में 23 को होगी जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

नेरचौक (मंडी)। मंडी एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवंबर को पड्डल मैदान मंडी में किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए दूरी निर्धारित की गई है। ओपन वर्ग में पुरुष व महिला खिलाड़ियों के लिए 10 किमी दौड़ होगी। अंडर-20 वर्ग में लड़कों के लिए 8 किमी और लड़कियों के लिए 6 किमी रेस आयोजित की जाएगी। अंडर-18 लड़के 6 किमी और लड़कियां 4 किमी दौड़ में हिस्सा लेंगी जबकि अंडर-16 वर्ग के लिए 2 किमी दौड़ रखी गई। चयन प्रक्रिया के तहत ओपन, अंडर-20 व अंडर-18 वर्ग से 6-6 खिलाड़ी, और अंडर-16 वर्ग से 2-2 खिलाड़ी जिला टीम के लिए चुने जाएंगे। चयनित खिलाड़ी आगामी 14 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मंडी में 23 को होगी जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar