Muzaffarnagar News: जिले को मिली 3200 मीट्रिक टन यूरिया की रैक
संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। जिले में रबी गेहूं की फसल के लिए 3200 मीट्रिक टन इफ्को यूरिया की रैक रेलवे स्टेशन पहुंची। इस खाद को गोदाम में भिजवाया गया है। समितियों के माध्यम से खाद किसानों पर जाता है। जिले में 80 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। गेहूं की फसल में खाद की मांग रहती है। जिले में आठ हजार मीट्रिक टन यूरिया पहले से ही उपलब्ध है। आगामी दिनों में मांग को देखते हुए यहां 3200 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया आ गया है। सहायक आयुक्त सहकारिता रत्नाकर सिंह ने रेलवे रैक प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया। रैक प्वाइंट पर पीसीएफ और इफ्कों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। गेहूं की फसल में डिमांड को देखते हुए खाद साधन सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि हमारे जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आठ हजार मीट्रिक टन खाद पहले से ही उपलब्ध है। डिमांड के हिसाब से सभी साधन सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:36 IST
Muzaffarnagar News: जिले को मिली 3200 मीट्रिक टन यूरिया की रैक #DistrictGot3200MetricTonUreaRake #SubahSamachar