Jalaun News: कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला अस्पताल को मिला सांत्वना पुरस्कार
उरई (जालौन)। कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला अस्पताल को तीसरी बार सांत्वना पुरस्कार मिला है। इसके लिए उसे शासन की ओर से तीन लाख रुपये दिए गए हैं। पेंसेट फीडबैंक में कम अंक मिलने के कारण महिला अस्पताल पिछड़ गया। जिला अस्पताल को मिली धनराशि मे 75 फीसदी अस्पताल की व्यवस्था में सुधार पर खर्च की जाएगी। 25 प्रतिशत से अस्पताल स्टाफ को प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना के तहत जिला अस्पताल को 78.02 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके साथ अस्पताल प्रदेश में 59 वां स्थान आया है।महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ एनआर वर्मा का कहना है कि कुछ कमियां रही थी। उन्हें चिह्नित कर दूर किया जाएगा और अगली बार इस पुरस्कार को बेहतर प्रदर्शन के साथ जीतने की कोशिश की जाएगी।कायाकल्प के जनपदीय परामर्शदाता अरुण कुमार का कहना है कि मेरा अस्पताल पोर्टल पर मरीजों का फीडबैक लिया जाता है। इसमें तीन श्रेणी बनाई गई है। संतुष्ट, अति संतुष्ट और असंतुष्ट। इसमें मरीजों से अस्पताल की साफ सफाई, स्टाफ और चिकित्सक का व्यवहार, इलाज में पैसा तो नहीं लिया गया, सेवा में कितना समय लगा और अन्य कोई सुझाव जो मरीज बताना चाहे के आधार पर अंक निर्धारित होते हैं। उनका मेरा अस्पताल पोर्टल पर फीडिंग होती है। इसके कायाकल्प योजना में 15 अंक मिलते हैं। पुरस्कार जीतने के लिए यै अंक बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:41 IST
Jalaun News: कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला अस्पताल को मिला सांत्वना पुरस्कार #Hospital #Award #SubahSamachar