Una News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार जिला श्रम अधिकारी जमानत पर रिहा
श्रम विभाग ने आरोपी को किया हुआ है निलंबितसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। दस हजार रुपये रिश्वत मामले में रंगे हाथों पकड़े जिला श्रम अधिकारी ऊना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। उसके बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रिश्वत कांड में संलिप्त जिला श्रम अधिकारी ऊना को जमानत पर रिहा कर दिया है। दूसरी ओर श्रम विभाग ने मामले में संलिप्त पाए जाने की सूरत में जिला श्रम अधिकारी ऊना आरएस डटवालिया को निलंबित कर दिया है। विजिलेंस विभाग ने भी इस दिशा में जांच तेज कर दी है। विजिलेंस की टीम ने जिला श्रम अधिकारी के ठिकानों में दबिश देकर दस्तावेज जुटाए हैं। दूसरी ओर उनके एक ठिकाने में आरोपी की माता के नाम पर 21 लाख रुपये की एफडी का दस्तावेज बरामद किया। जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय से भी कंप्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। अब विजिलेंस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिरकार जिला श्रम अधिकारी ने इतना बड़ा खेल किसके इशारे पर खेला। पहले भी इस तरह के मामलों में संलिप्तता पाई गई थी। जिला श्रम अधिकारी संदिग्ध होने की सूरत में एक बार फिर से विजिलेंस की टीम के हाथों चढ़ा है। जांच में अभी तक पाया गया है कि वह इस तरह का लेनदेन औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में आउटसोर्स पर एक प्लांट में रखी गई लड़की के खाते में किया करता था। इस संदर्भ में भी पुलिस इस एंगल में भी गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:32 IST
Una News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार जिला श्रम अधिकारी जमानत पर रिहा #DistrictLaborOfficerArrestedInBriberyCaseReleasedOnBail #SubahSamachar