Ghazipur News: एहतियाती टीके में जिला फिसड्डी, मात्र 36.81 प्रतिशत ने लिया खुराक
गाजीपुर। कोरोना के नए वैरिएंट का प्रभाव गैर देशों में बढ़ता देख सरकार ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड रहने का निर्देश जारी किया है। मास्क लगाने एवं टीकाकरण की अपील की जा रही है, लेकिन स्थिति तो यह है कि जनपद में वैक्सीन भी नहीं है और एहतियाती खुराक जिले के मात्र 36.81 प्रतिशत लोगों ने ली है। अभी भी करीब 1667094 ने टीका नहीं लगवाया है। जबकि प्रत्येक उम्र के लोगों ने पहली और दूसरी खुराक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लक्ष्य से अधिक टीका लगवाया। ऐसे में शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज पूर्ण करने के लिए महकमा शासन के निर्देश और वैक्सीन की उपलब्धता का इंतजार कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर दिया गया और गांव स्तर कैंपों का आयोजन कर टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए 12 से 14 वर्ष किशोरों के लिए 153354 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसमें 153998 ने प्रथम और 152248 ने दूसरा डोज लिया है। वर्ष 15 से 18 वर्ष तक के लिए 253910 का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें 286864 ने पहली तो 283019 ने दूसरी खुराक ली। वर्ष 18 से अधिक उम्र के लिए 2754132 का लक्ष्य था, जिसमें 2857421 का पहला डोज और 2849235 ने दूसरा डोज लिया। जबकि प्रिकॉशन डोज के लिए 2638084 निर्धारित लक्ष्य में 970990 ने खुराक लिया। ऐसे में अभी भी 1667094 लोग एहतियाती खुराक से वंचित हैं। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि जिले के 36.81 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। जनपद में वैक्सीन नहीं हैं। शासन की ओर से निर्देश आने के बाद भी एहतियाती खुराक का अभियान शुरू हो पाएगा। वैसे लोग दो गज दूरी और मास्क है जरूरी स्लोगन का प्रयोग कर सुरक्षित रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:44 IST
Ghazipur News: एहतियाती टीके में जिला फिसड्डी, मात्र 36.81 प्रतिशत ने लिया खुराक #GhazipurNews #DistrictLaxInPreventiveVaccine #Only36.81PercentTookDose #SubahSamachar