Punjab: बरनाला स्पोर्ट्स क्लब में जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप, इनकम टैक्स अधिकारी अमरजीत खीपल मुख्यातिथि

बरनाला स्पोर्ट्स क्लब में जिला स्तरीय शतरंज (चेस) चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत अंडर-11, अंडर-15, अंडर-19 और ओपन कैटेगरी में मुकाबले कराए गए, जिनमें जिले भर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोगा से इनकम टैक्स अधिकारी अमरजीत खीपल और कपिल गर्ग स्माइल फॉरएवर विशेष तौर पर पहुंचे। उनके स्पोर्ट्स क्लब पहुंचने पर क्लब सदस्यों नील कंठ शर्मा, सकुल कौशल, सौरव गोयल, मोहित बंसल, राकेश कुमार, हरप्रीत सिंह, आशुतोष कौशल, रॉबिन गुप्ता, राहुल और जुनिंदर जोशी ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष सकुल कौशल ने बताया कि खेलों में भागीदारी से बच्चों में बढ़ते मोबाइल के प्रति रुझान को कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से बच्चों के लिए इस तरह की शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चों की मानसिक क्षमता विकसित होती है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने आगे बताया कि चैंपियनशिप में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए क्लब की ओर से स्पॉन्सर किया जाएगा। क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराना है। इस मौके पर विष्णु गोयल, रोहित गर्ग, रिंकू, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर विकास कुमार विशेष रूप से पहुंचे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: बरनाला स्पोर्ट्स क्लब में जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप, इनकम टैक्स अधिकारी अमरजीत खीपल मुख्यातिथि #CityStates #Chandigarh-punjab #SubahSamachar