Mandi News: हटगढ़ स्कूल में अंडर-19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, मार्च पास्ट में बल्ह जोन विजेता

नेरचौक (मंडी)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में अंडर-19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल विशेष अतिथि रहे। प्रतियोगिता में मंडी जिला के 18 जोन की करीब 450 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं। मुख्यातिथि उपायुक्त मंडी का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर आयोजक समिति ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट की सलामी दी गई। इसमें बल्ह जोन ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि उपायुक्त मंडी को स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चंद कौशल और पूर्व छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश यादव व सभी सदस्यों ने टोपी शाल व समृद्धि चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।अपूर्व देवगन ने बच्चों से आह्वान किया कि वे खेलों के साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोकस करें। उन्होंने कहा कि खेल का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। जबकि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है। इसलिए प्रतिस्पर्धा की दौड़ में बच्चों को खेल व शिक्षा दोनों पर फोकस कर अपना करिअर बनाना चाहिए।बता दें कि प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, वेटलिफ्टिंग, योग व बैडमिंटन सहित 13 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में 18 जोन के अलावा कुछ स्कूलों की सीधे तौर पर भी एंट्री की गई है। इस अवसर पर एसडीएम बल्ह विशाल शर्मा, बीडीओ धनोटू रमेश कुमार, पंचायत प्रधान पंकज चौधरी, उपप्रधान नीरज गुप्ता, एसएमसी प्रधान तेजेंद्र गोस्वामी, रमेश यादव व अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2024, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: हटगढ़ स्कूल में अंडर-19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, मार्च पास्ट में बल्ह जोन विजेता #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar