Noida News: महिला कबड्डी का जिलास्तरीय ट्रायल आज

ग्रेटर नोएडा(संवाद)। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में जिला स्तरीय महिला कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी मंडलीय ट्रायल में शामिल होंगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर 10 से 12 अक्तूबर तक मीरजापुर के क्षेत्रीय खेल कार्यालय में उत्तर प्रदेश महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी 30 सितंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली मंडलीय ट्रायल में शामिल होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महिला कबड्डी का जिलास्तरीय ट्रायल आज #DistrictLevelTrialsForWomen'sKabaddiToday #SubahSamachar