Mahendragarh-Narnaul News: जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने ली नगर पालिकाओं तथा नगर परिषद के प्रधान तथा पार्षदों की बैठक

नारनौल। अब जिले की पांचों नगर परिषद एवं नगर पालिका में अधिकारी दो घंटे जन सुनवाई करेंगे। इस दौरान अधिकारियों को कार्यालय में ही बैठे रहना होगा। जन सुनवाई का समय खत्म होने के बाद अधिकारी कार्यालय संबंधित कार्य करेंगे। यह दिशा निर्देश जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने अपने कार्यालय में जिले की पांचों नगरपरिषद एवं नगरपालिका चेयरमैन एवं पार्षदों की बैठक में आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिला की सभी नगर पालिकाओं तथा नगर परिषद कार्यालयों में जन सुनवाई के लिए सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया है। इस दौरान सभी अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद केवल कार्यालयी कार्य ही किए जाएंगे। इस बैठक के दौरान पार्षदों ने जन सुनवाई के लिए समय निर्धारित करने की मांग रखी। अधिकारियों का भी यह तर्क था कि पूरे दिन बीच-बीच में कोई न कोई जनप्रतिनिधि आकर अपनी समस्या सामने रखता है। ऐसे में कार्यालय का कार्य भी प्रभावित होता है। सभी पार्षदों तथा अधिकारियों की सहमति पर डीएमसी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में जनसुनवाई के लिए 11 से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया जाए। नप/नपा कार्यालयों में ठीक की जाएंगी प्रॉपर्टी आईडीप्रॉपर्टी आईडी के संबंध में ढालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रॉपर्टी आईडी ठीक की जाएगी। इसके लिए आज ही सभी नगरपालिका तथा नगर परिषद कार्यालयों में जरूरी कागजात के संबंध में होर्डिंग लगाए जाएंगे ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। पार्षदों के सुझाव पर जिला नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज से ही सभी कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाया जाए। इन सभी शिकायत पेटी की चाबी केवल डीएमसी के पास ही रहेगी। वे खुद ताला खोलकर संबंधित शिकायत को प्राप्त करके आगे की कार्रवाई करेंगे। नाइट स्वीपिंग का लगाया जाएगा टेंडरसफाई के संबंध में डीएमसी ने बताया कि डोर टू डोर सफाई के लिए आगामी तीन महीनों में व्यवस्था हो जाएगी। इसके लिए टेंडर खोले जा चुके हैं। जल्द ही वर्क अलॉट कर दिया जाएगा। वहीं शहर की सफाई के लिए नाइट स्वीपिंग का टेंडर करवाया जाएगा। रात को ही सभी सड़कों पर साफ सफाई की जाएगी ताकि सफाई के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न आए। पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग रखीपार्षदों ने सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की बराबर संख्या में तैनाती करने की मांग रखी। साथ ही कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की भी मांग रखी। इस पर डीएमसी ने कहा कि डोर टू डोर प्रक्रिया शुरू होने के बाद काफी संख्या में कर्मचारी अतिरिक्त हो जाएंगे। उसके बाद सभी वार्डों में पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी लगा दिए जाएंगे। इसके अलावा बैठक में वार्ड वाइज विकास कार्य, स्ट्रीट लाइट, स्वामित्व योजना, अवैध कब्जे तथा सीएम एनाउंसमेंट के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी पर होगा फोकस सभी नगरपालिका तथा नगर परिषद के प्रधानों तथा पार्षदों की मीटिंग में जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने नगरपालिका प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी के लिए सहयोग करने का आह्वान किया। किराया न देने वाली दुुकानें करवाएं खालीअधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां भी गांव और परिषद की जमीन पर दुकानें बनी है उनसे निर्धारित समय पर किराया वसूला जाए। अगर कोई किराया नहीं दे रहा है तो नोटिस देकर उस दुकान को हर हाल में खाली करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए बालिकाओं की इनकम होना जरूरी है। ऐसे में अब अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स पर फोकस करें। बैठक में पार्षदों ने बालिकाओं की खाली जमीन का सदुपयोग करने की भी मांग रखी ताकि पालिकाओं की आय में बढ़ोतरी हो। ये रहे मौजूद बैठक में नगर परिषद के चेयरपर्सन कमलेश सैनी उप प्रधान संजीव यादव, महेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी उप प्रधान मंजू कौशिक, नांगल चौधरी नगर पालिका की प्रधान प्रिया सैनी तथा अटेली नगर पालिका के प्रधान जतिन अग्रवाल के अलावा पार्षद भी मौजूद रहे। महेंद्रगढ़ चेयरमैन एवं पार्षदों ने ये रखीं मांगें- शहर की सोडियम एवं एलईडी की सभी स्ट्रीट लाइटें बदलवाए जाने।- ऑटो मार्केट के पीछे शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने।- रेलवे रोड पर हटाए गए खोखे वालों को रेंट पर दूसरी जगह खोखे लगाने के लिए स्थान दिए जाने बारे।- बाजार, शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं नपा की 250 से 300 एकड़ भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने।- अनअप्रूड कॉलोनी का अप्रूवड करवाए जाने।- मसानी चौक से कॉलेज मोड़ तक चबूतरे तोड़ एवं खंभे शिफ्ट करवाकर रोड बनाए जाने।नप चेयरमैन एवं पार्षदों ने ये रखीं मांगें - नप की भूमि पर आय बढ़ाने के लिए दुकानें बनवाने।- मीट मार्केट को शहर से बाहर ले जाने। - वार्ड वाइज नप की जमीन का डाटा एकत्रित करवाने।- नप से जुड़े 9 गांव 50 प्रतिशत लाल डोरे में हैं 50 प्रतिशत लाल डोरे से बाहर है, लाल डोरे से बाहर वाले एरिया में विकास करवाने।- प्रत्येक वार्ड के लिए 300 से 400 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Civic Narnaul



Mahendragarh-Narnaul News: जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने ली नगर पालिकाओं तथा नगर परिषद के प्रधान तथा पार्षदों की बैठक #Civic #Narnaul #SubahSamachar