थाने-चौकी छोड़कर संगठन को संभाले जिलाध्यक्ष : भूपेंद्र चौधरी

मेरठ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को मेरठ में जिलाध्यक्षों को शुचिता व मर्यादा का पाठ पढ़ाया और एमएलसी व पंचायत चुनाव जीतने के गुर बताए। एमएलसी व पंचायत चुनावों की तैयारी की क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि थाने-चौकी जैसे सरकारी व्यवस्था से जुड़े कार्यों को सांसद और विधायकों के लिए छोड़ दें। जिलाध्यक्ष अपने संगठन को संभालें। उन्हें जमीन पर जाकर कार्य करना चाहिए। ऑफिस में बैठकर करने से कार्य सही नहीं होगा। उन्होंने एमएलसी व पंचायत चुनावों में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया।शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को एनएच-58 कंकरखेड़ा स्थित एक रिसोर्ट में भाजपा की क्षेत्रीय बैठक हुई। मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एमएलसी व पंचायत चुनाव संगठन की जड़ों को और गहरा करने का अवसर है। यह क्षेत्र शिक्षित, जागरूक और मूल्यपरक राजनीति में विश्वास रखने वाला क्षेत्र है। यहां के मतदाता केवल वादों से नहीं, कार्य के प्रमाणपत्र से वोट देते हैं। स्नातक और शिक्षक वर्ग केवल मतदाता नहीं हैं, वे समाज के विचार निर्माता हैं। हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति हो या डिजिटल शिक्षा का विस्तार किया है। वर्ष 2026 में होने वाले एमएलसी चुनाव संगठन की परीक्षा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव की सत्ता, गांव के हाथ में है। हर शिक्षक, हर स्नातक व हर किसान तक हमारी बात पहुंचाएं। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देकर जिलाध्यक्षों को शुचिता व मर्यादा का पाठ पढ़ाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के समग्र परिश्रम से निश्चित ही भाजपा सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी।अपने घर से वोट बनवाना शुरू करें कार्यकर्ताएमएलसी चुनाव संयोजक सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अपने घर से वोट बनाना शुरू करें। स्नातक सीट पर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार और शहरी विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार वोट बनने चाहिए। शिक्षक चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में 3000 और महानगर में 5000 वोट बनवाने का लक्ष्य है। प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि भारत की आस्था पंचायत में बसती है। हमें जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रधान और बीडीसी सदस्य में हमें किसी पक्ष में नहीं रहना है।बैठक में यह रहे मौजूदबैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद कांता कर्दम, एमएलसी मोहित बेनीवाल, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, गजेंद्र शर्मा, विवेक रस्तोगी, अंकुर राणा, रवीश अग्रवाल, अजय त्यागी, महेश बाली, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। कंकरखेड़ा में एमएलसी व पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थाने-चौकी छोड़कर संगठन को संभाले जिलाध्यक्ष : भूपेंद्र चौधरी #DistrictPresidentShouldLeavePoliceStationsAndPostsAndTakeChargeOfTheOrganization: #SubahSamachar