Noida News: जिला रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता 14 सितंबर को
संवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के रोल बॉल स्केटिंग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर को होने जा रहा है। इसमें सीनियर कैटेगरी के अंतर्गत बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी रोल बॉल स्केटिंग में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके मुकाबले ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे। कोच मिलिंद शर्मा ने बताया कि जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ व जिला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ की ओर से 14 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल में जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता होगी। इसमें कई स्कूलों से 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष मोहित दलगीर, जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागर, सचिव रविकांत, उपाध्यक्ष चेतन वशिष्ठ के द्वारा स्पर्धा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जिले के होनहार खिलाड़ियों को मंच देना है, ताकि वे आगे चलकर जिले व देश का नाम रोशन कर सकें। बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12-12 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश राज्य रोल बॉल स्पोर्ट्स स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:17 IST
Noida News: जिला रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता 14 सितंबर को #DistrictRollBallSkatingCompetition14thSeptember #SubahSamachar