Palwal News: युवा प्रतिभाओं को मंच देगा जिला युवा महोत्सव
पलवल। जिले में 6 और 7 नवंबर को जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 से 29 वर्ष तक के युवा अपनी कला, गायन, नृत्य, भाषण, और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखा सकेंगे। युवाओं को माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और फॉर्म आईटीआई पलवल में जमा करना जरूरी है। विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100 और 1100 रुपए नकद पुरस्कार मिलेंगे। यह महोत्सव युवाओं की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखारने का अवसर बनेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:23 IST
Palwal News: युवा प्रतिभाओं को मंच देगा जिला युवा महोत्सव #DistrictYouthFestivalWillProvideAPlatformToYoungTalents #SubahSamachar