Kullu News: पार्वती नदी में आज गोताखोर करेंगे लापता अभिनव की तलाश, खोजने वाले को परिवार देगा पांच लाख रुपये

कुल्लू। पार्वती घाटी में 13 दिनों से लापता चल रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटक की तलाश अब स्थानीय रेस्क्यू दल के गोताखोर करेंगे। उधर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मामले की जांच के लिए डीआईजी मंडी रेंज मधुसूधन शर्मा की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित कर दी है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू और पंडोह बटालियन के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर भी शामिल है। अब मामले की तकनीकी रूप से भी जांच की जा रही है। एसआईटी ने दो दिनों तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ कटागला में होटल संचालकों सहित कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। लापता युवक जिस होटल में रुका था उसका बैग, सूटकेस, कपड़े व लेपटॉप वहीं पाया गया। वीरवार दोपहर बाद एसआईटी के अध्यक्ष डीआईजी मधुसूधन वापस लौट गए। वीरवार को युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ, पुलिस की क्यूआरटी, मणिकर्ण पुलिस तथा परिजन ने पार्वती घाटी के छलाल सहित कई इलाकों में तलाश की। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अभिनव मिंगवाल (27) पुत्र दिगंबर सिंह निवासी मकान नंबर-ए-151, दूसरी मंजिल श्याम पार्क साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 31 दिसंबर की शाम से लापता है। उसके फोन की आखिरी लोकेेशन कटागला में एक होटल में पाई गई। नए साल के मौके पर तीन-चार जगह पार्टियां चल रही था और युवक ने पार्टी में जाने की बात कही थी। मगर एसआईटी की पूछताछ में आयोजकों ने युवक के पार्टी में नहीं होने की बात कही है। शुक्रवार से पार्वती नदी में युवक की तलाश स्थानीय रेस्क्यू टीम के गोताखोर करेंगे।अभिनव को ढूंढने वाले को मिलेगा पांच का लाख इनाम नए साल का जश्न मनाने आए गाजियाबाद के लापता युवक को ढूंढने वालों का पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। लापता युवक के परिजनों ने ईनाम राशि की घोषणा की है। परिवार ने अभिनव को ढूूंढने वालों को पांच लाख का इनाम देने की बात कही है। एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि परिजनों की ओर से इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस भी लापता युवक की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पार्वती नदी में आज गोताखोर करेंगे लापता अभिनव की तलाश, खोजने वाले को परिवार देगा पांच लाख रुपये #KulluNews #ParvatiValleyKullu #SubahSamachar